जनपद सिद्धार्थनगर के भारत नेपाल सीमा पर मिली सूचना पर स्तम्भ संख्या 544(1) के समीप निरंजनपुर गाँव के रास्ते से खाद कि तस्करी होने वाली है I सुचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी ककरहवा और पुलिस चौकी ककरहवा की संयुक्त नाका दल सीमा स्तम्भ संख्या 544(1) के लिए रवाना हुए I चिन्हित स्थान के समीप पहुँचने के कुछ समय उपरांत संयुक्त नाका दल द्वारा देखा गया कि भारतीय प्रभाग से एक पिकअप नेपाल सीमा कि तरफ आ रहा है नाका दल को देखते ही चालक पिकअप को लेकर भागने का प्रयास करने लगा परन्तु नाका दल ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप को चालक सहित पकड़ लियाI तत्पश्चात नाका दल द्वारा पिकअप में रखे सामानों की तलाशी ली गई जिसमें 60 बोरी यूरिया प्राप्त हुआ जिसे अवैध तरीके से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था I नाका दल द्वारा पकडे गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम चन्दन गौड़ , पुत्र- पंचम प्रसाद, गाँव- दूल्हा सोमाली (ककरहवा), पोस्ट- दूल्हा सोमाली, थाना- मोहना, जिला- सिद्धार्थनगर , उत्तर प्रदेश बताया, खाद के बारे में पूछने पर बताया कि वह इसे नेपाल में उच्च दाम पर बेचने के लिए ले जा रहा थाI तत्पश्चात संयुक्त नाका दल द्वारा बरामद कुल 60 बोरी यूरिया और पिकअप को जब्त कर तस्कर सहित सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को सुपुर्द किया गया I
भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, उर्वरक, नशीली दवा, अवैध मुद्रा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है l