देशकी आजादी की 78वां वर्षगांठ वृहस्पतिवार को जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सभी स्कूल, काॅलेजों एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया।इस अवसर पर लोगों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। अनेक शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उमा टेक टेक्निकल इंस्टीट्यूट मोहाना चौक में डायरेक्टर अरमान अली , न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुर्वेद चिकत्सक डॉक्टर शेर बहादुर प्रसाद , अचीवर्स सेंट्रल एकेडमी शिवपतिगर में प्रबंधक मो शमीम ,प्रधानाचार्य नरसिंह चौधरी, प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय धुसुरी बुजुर्ग में गिरजेश चौधरी एवं जीतू पांडे , प्राथमिक विद्यालय धुसुरी खुर्द में समाजसेवी गोपाल यादव ने झंडारोहण किया।
बताते चलें जिले में झंडातोलन का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सभी क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल रहा।