बस्ती। 78 वे आजादी पर्व के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर,बस्ती मे जि०सै०क्०अधिकरी कर्नल देविंदर गुहानी के द्वारा भारी संख्या मे पूर्व सैनिको की उपस्थिति मे शौर्य एवं शांति का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया तथा समाज एवं देश के हितार्थ प्रतिबद्ध होकर देश निर्माण मे कार्य करने का संकल्प पूर्व सैनिको को दिलाया गया ।
उक्त अवसर पर देश के लिए अपने प्राणो का बलिदान करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और वीरनारी श्रीमती लीलावती पत्नी शहीद कमलेश कुमार वर्मा, श्रीमती मिथिलेश कुमारी पुत्री शहीद नारायण, श्रीमती सुरता देवी, माता शहीद श्याम यादव को सम्मान रूप में चेक के माध्यम से दो-दो हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया गया। तथा जि०सै०क्०अ० बस्ती कर्नल देविंदर गुहानी के द्वारा भविष्य मे पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों के हितार्थ हर सम्भव सहयोग करने के लिए प्रतिबद्धता दर्शायी गयी।
कार्यक्रम मे मुख्यरूप से ले०ओ०एन्०उपध्याय्, कै०आर् के यादव,सूबेदार ओ पी चौधरी, एम डब्लू ओ आर सी त्रिपाठी, नायक रामजी गोंड, नायक ,मुकेश कुमार शुक्ल,ना सू सुखेन्द्र कुमार, ले० सी एस शुक्ला, आनंद मोहन मिश्रा, तथा कार्यालय के सभी सदस्य एवं भारी तादात मे पूर्व सैनिक और उनके आश्रित उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी सदस्यों को जल पान के लिए आमंत्रित किया गया था बहुत ही सोहादयपुरन माहोल मे सभी का धन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम का समापन पर *जय हिंद* एवं *भारत माता की जय* के उद्घोष के साथ किया गया।