नगर बाजार/बस्ती: नगर पंचायत नगर बाजार और आसपास के क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व नगर पंचायत नगर बाजार में स्थित मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत नूर इस्लाम मकतब इस्लामिया नगर बाजार में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। मदरसे के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया मदरसे से शुरू होकर राजा राजा उदय प्रताप स्मृति से होकर पुरानी बाजार होते हुए सड़क तक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में जगह लोगों ने बच्चों को मिठाई बांटकर और नारे लगाकर उत्सवर्धन किया। मदरसे के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जब बच्चों द्वारा यह पढ़ा गया कि, हिंदू की नहीं है किसी मुस्लिम नहीं है है हिंद जिसका नाम शहीदों की जमी है। वहां पर मौजूद सभी लोगों ने तालियां के बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया माहौल खुशनुमा हो गया प्रोग्राम समाप्त होने के बाद बच्चों को पुरस्कृत कर लड्डू बांटे गए, इस अवसर पर प्रबंधक अब्दुल कलाम, उपप्रबंधक डॉक्टर हबीबुल्लाह अंसारी, समाजसेवी फरीद खान, हसन अली, हाफिज गुलाम सरवर, प्रिंसिपल मौलाना शमसुद्दीन निजामी, मास्टर सरवर आलम, मास्टर मोहम्मद अकरम, मास्टर शकील, मास्टर सुहेल, मौलवी फैज़ मोहम्मद, रुकैया बानो, साजिया बानो सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related Stories
September 17, 2024