विद्या भारती द्वारा संचालित विकासखंड टोडरपुर के ग्राम तारागाँव के जय श्री बालाजी सरस्वती शिशु मंदिर में आज स्वतन्त्रता दिवस का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विद्या भारती के प्रधानाचार्य,आचार्य बंधु,विद्यालय समिति के सदस्य,अभिभावक बंधु एवं विद्यालय के भैया/बहन उपस्थित रहे।
प्रमुख अतिथि के रुप में कैमी के विजेन्द्र पाल सिंह उर्फ गुड्डू सिंह जी उपस्तिथि रहे जिन्होंने विद्यालय में ध्वाजारोहण किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत आचार्य गंगा सिंह जी,राममुरारी जी,प्रेमपाल जी,अनुज जी तथा आचार्या कमलजीत जी,रूबी जी, सर्वजीत जी तथा अभिभावक,अतिथिगण आदि मौजूद रहे।
समस्त उपस्थित अभिभावक,अतिथि गण एवं विद्युत जनों ने विद्या की देवी माँ शारदे का दीप प्रज्वलन करके उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
विद्यालय प्रांगण में उपस्थित समस्त जनों का बहनों ने माल्यार्पण कर रोली तिलक किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी आचार्य,अभिभावकों,अतिथियों एवं भैया/बहनों को स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर वीर शहीदों को याद किया और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा पुष्प अर्पित किये।
इस मौके पर प्रमुख वक्ता के रूप में खंड टोडरपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड कार्यवाह विनय वाजपेयी ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित समस्त अतिथि गणों,अभिभावकों तथा भैया बहनों को स्वत्नत्रता दिवस के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज के ही दिन सन् 1947 ई० में हमारा देश आजाद हुआ था और ये आजादी हम सबको तमाम वीरों की कुर्बानीं के बाद प्राप्त हुई है इसलिए हम सबको उन सभी वीरों को हमेशा याद करना चाहिये।
और वाजपेयी जी नें कहा कि इस दिन से हम सबको संगठित होकर के आपस में प्रेम भावना का व्यवहार प्रकट करना चाहिए।
उन्होंने इस अवसर पर स्वतन्त्रता दिवस पर कहानीं सुनाई ।
इस मौके पर विद्यालय की बहनों एवं भाईयों नें माँ शारदे की वंदना का गान किया और इस अवसर पर विद्यालय के भैया/बहनों द्वारा राष्ट्रीय,सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक दिनेश चंद्र वाजपेयी विद्यालय समिति के सदस्य विजेंद्र पाल सिंह,गुड्डू सिंह,प्रधानाचार्य,आचार्य तथा अभिभावक तथा तारागाँव के प्रधान प्रतिनिधि अमर सिंह,बालकृष्ण ,सुनील, रजनीश पाण्डेय, ओमप्रकाश, रावेन्द्र, मन्ना,मोहन यादव,ओमनाथ,जोरावर,रामकिशोर पाठक, श्याम बिहारी,गौरव पाठक, रघुबीर, संदीप, रामखिलावन, आशीष, रामाधीन,सुनील,अजय,विजय,प्रमोद गुप्ता,सिक्खू मिश्रा, श्यामू मिश्रा,,रघुवीर यादव,सुमित कुमार,अचल कुमार,अजय गुप्ता, प्रियांशु,अंकुर संदीप अवनीश कुमार,रामाधीन,अखिलेश पत्रकार, द्रगपाल,अरूण कुमारोौ (भारतीय सैनिक) अंशू, विवेक तथा कई अन्य तारागाँव कैमी, सुंदरपुर, चकढकिया, करौंदी,धनवार के लोग उपस्थित रहे।