*संवादाता रेनू गौड़*
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर केसर बाग कार्यालय पर प्रातः महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगीत गाया। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी उन शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।
सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी द्वारा आयोजित परेड में भाजपा वरिष्ठ नेता आदरणीय नीरज सिंह जी के साथ सम्मिलित हुए।
इस सुअवसर पर परेड का निरीक्षण कर ध्वजारोहण किया व भारत की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। वॉरियर डिफेंस एकेडमी द्वारा आयोजित ‘स्वतंत्रता दिवस समारोह’ में भाजपा वरिष्ठ नेता आदरणीय नीरज सिंह के साथ सम्मिलित होकर माँ भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने वाले सभी महान शहीदों को कृतज्ञता के साथ स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
September 17, 2024