*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उसके बाद देशभक्ति गीत, संगीत और नृत्य के द्वारा शहीदों को याद किया सचिव मोना चंद्रा ने कहा की स्वतंत्रता दिवस हम सभी देशवासियों का सबसे बड़ा त्यौहार है इससे बड़ा त्योहार तो हमारे लिए हो ही नही सकता। क्यूंकि आज का ये दिन ये खुशियां हमारे शहीदों की बदौलत हैl
शिप्रा चंद्र ने अपनी खूबसूरत मधुर आवाज़ में कई देशभक्ति गीत सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया आरोही वेलफेयर फाउंडेशन ने 15अगस्त को त्योहार के रूप में मनाया संस्था के अन्य सदस्य और कई अन्य कलाकार भी कार्यक्रम में प्रदीप कुमार सिंह, आनन्द श्रीवास्तव,अमित मोहन, ऐश्वर्य चंद्रा आंचल वर्मा,नीति वर्मा,सीमा सिंह,अंजली ,दीक्षा, जया कुमारी,सीमा श्रीवास्तव, दीपाली निगम, विभा शुक्ला सम्मिलित रहें।