मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के 5251 वें प्राकट्योत्सव से पूर्व श्रीकृष्ण जन्म स्थान से निकाले जाने वाली शोभायात्रा इस बार अति भव्य होगी। फिलहाल शोभायात्रा 26 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे से निकालना संभावित है। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने इसकी संपूर्ण रूपरेखा तैयार की है।
शोभायात्रा की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। तय हुआ कि इस बार भी शोभायात्रा का रूट विगत वर्ष की भांति ही रहेगा। प्रारंभ में सभी कलाकार व अन्य लोग श्रीकृष्ण जन्मस्थान के गेट नंबर एक पर एकत्रित होंगे। वहां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारीगण पुष्प वर्षा कर कलाकारों आदि का स्वागत करेंगे। पोतरा कुंड, गोविंद नगर, महाविद्या कालोनी, शीतल रीजेंसी होटल, डीग गेट पुलिस चौकी होते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान के गेट नंबर एक पर इसका समापन होगा।
उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह ने बैठक में अवगत कराया कि शोभायात्रा में आकर्षक प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों के लगभग दो दर्जन दल सम्मिलित होंगे। प्रत्येक दल में दस से चालीस तक कलाकार होंगे। इन सांस्कृतिक दलों में शहनाई, नगाड़ा, बीन, मोनिया, कच्ची घोड़ी, बहुरूपिया, ढोल, राई नृत्य और गुजरी नृत्य के कलाकार अपनी प्रतिभा का दिखाएंगे। तीन संकीर्तन मंडलियां भी आगे-आगे चलेंगी। इनमें इस्कॉन, मान मंदिर बरसाना और राधाकुंड- श्याम कुंड की संकीर्तन मंडलियां सम्मिलित रहेंगी। इनमें भक्त भगवान के प्राकट्य की खुशी में नृत्य करते हुए आगे बढते चलेंगे।
नगर के कई सेवाभावी लोग शोभायात्रा में सम्मिलित कलाकार व अन्य भक्तों को अपने निर्धारित स्थानों पर स्वैच्छा से स्वल्पाहार के लिए बंद पैकेट्स प्रदान करेंगे। मार्ग में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सिंह ने कलाकार, मंडलियों के क्रम को बीच में न टूटने देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि शोभायात्रा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। बैठक में उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सतीश चंद्र, परिषद के वित्त अधिकारी श्री विनय सिंह, श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान के सचिव श्री गोपेश्वर चतुर्वेदी, मथुरा- वृंदावन विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री नवीन मित्तल, रामलीला सभा के पदाधिकारी श्री जयंती प्रसाद अग्रवाल, परिषद के सहायक अभियंता आरपी यादव, परिषद के तकनीकी विशेषज्ञ श्री आर के जायसवाल, परिषद की सांस्कृतिक समिति के सदस्य डॉ अनिल चतुर्वेदी व डॉ अनूप शर्मा, गीता शोध संस्थान वृंदावन के कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार, संस्कार भारती के शिवकुमार गुप्ता नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारीगण आदि ने श्रीकृष्ण के 5251 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाले जाने वाली शोभायात्रा को अति भव्य रूप देने के लिए अनेक सुझाव दिए।