अयोध्या:—–*
*इंतजार की घड़ियां खत्म स्मार्टफोन/टैबलेट पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहर*
*फूला देवी चंद्रधर मिश्रा पीजी कॉलेज में स्मार्टफोन/ टैबलेट का किया गया वितरण*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्ट फ़ोन/ टैबलेट वितरण योजना के तहत आज दिनांक 17/08/2024 को फूला देवी चन्द्रधर मिश्र पी०जी० कॉलेज चंदौका भीटी अंबेडकर नगर में परास्नातक के एम०ए और एमएससी के छात्र-छात्राओं को कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक मिश्रा एवम् ज़िले के परिवहन विभाग के अधिकारी श्री सीबी राम द्वारा 200 से अधिक की संख्या में टैबलेट वितरण किया गया . जिसमे कॉलेज के बी०एड विभाग के विभागाधक्ष डा सुरेश यादव, संतोष दूबे , संत प्रकाश यादव , अंशल दूबे , सुशील तिवारी , रमन दूबे , एवम् सुनील मिश्रा सहित अन्य अध्यापकों के साथ साथ ज़िले एवम् तहसील के अन्य अधिकारियो की उपस्थिति रही ।