श्रावस्ती जिलाधिकारी ने ग्राम इकौना देहात पहुंचकर किया स्टाम्प की जांच
FT न्यूज़ मण्डल ब्यूरो प्रदीप गुप्ता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने तहसील इकौना के अन्तर्गत ग्राम इकौना देहात में मौके पर पहुंचकर गाटा संख्या-2407 के 0.193 हेक्टेयर आवासीय भूमि की स्टाम्प जांच किया और स्टाम्प का मिलान कर सत्यापन किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने स्टाम्प जाँच से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी दशा में स्टाम्प की चोरी कोई न करने पाये, इसके लिए समय-समय पर आकस्मिक जाँच कर मिलान अवश्य किया जाय। जांच के दौरान यदि स्टाम्प की कमी पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी अमल में लायी जाय।
इस दौरान उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, उप निबन्धक इकौना सहित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।