*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ मे इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रीमद कृष्ण कृपा मूर्ति अभयचरणारविन्द भक्ति वेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के निर्देशानुसार मनाया जाने वाला 05 दिवसीय झूलन यात्रा महा महोत्सव प्रारम्भ हुआ।
झूलन यात्रा महा महोत्सव के विषय में मन्दिर अध्यक्ष श्याम ने बताया कि यह उत्सव श्रवण मास की एकादशी से प्रारम्भ होकर श्रावण मास की पूर्णिमा तक मनाया जाता है।
श्याम ने बताया कि उत्सवों में हम भगवान की लीलाओं का स्मरण करते हैं और उनकी लीलाओं के माध्यम से भगवान से सम्बन्ध स्थापित करते है।
झूलन यात्रा महा महोत्सव में राधा रमण बिहारी जी का मनमोहक, मनोरम एवं मन्त्रमुग्ध कर देने वाला श्रंगार किया गया और झूले को सुन्दर फूलों और मोतियों से सजाया गया। भक्तों ने कतारबद्ध होकर भगवान को झूला झुलाया और इस्कॉन के सुप्रसिद्ध कीर्तन एवं नृत्य का आनंद उठाया।