
कांग्रेसियों ने रैली निकाल कर मांगा नीलम मौर्या के समर्थन
बांसी। गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मौर्या को नपा अध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अभिनव राय के अगुवाई तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाल लोगों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि रामसरन मौर्य नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी के साथ साथ सरल स्वभाव के समाज सेवी भी है ऐसे लोगों के हाथ में नगर पालिका परिषद बांसी की कुर्सी सुरक्षित रहेगा और नगर पालिका का चौहमूखी विकास होगा। रैली को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस बस्ती इरसाद अहमद उर्फ़ मिस्टर ने कहा की जनता की अदालत में आज मै स्वयं और आप सभी से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है क्योंकि विकास तभी सम्भव होगा जब रामसरन मौर्य जैसे सरल स्वभाव के लोगों के नेतृत्व करें नगर का बेहतर विकास हो तब जरूरी हो जाता है की परिवर्तन कर एक मौका कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मौर्या को अपना अमूल्य वोट दें । रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नीलाम मौर्या ने कहा की आपको विश्वास दिलाती हुं की अगर आपका आशीर्वाद प्राप्त हुआ चुनाव में विजयी हुई तो नगर पालिका बांसी विकास में प्रदेश में एक नम्बर पर खड़ा होगा स्वच्छ सुन्दर नगर की परिकल्पना गरीबो की सेवा मेरा मकसद होगा ।इस दौरान राजन श्रीवास्तव, पप्पू खान, सुग्रीव मौर्या, धर्मेन्द्र मौर्या, संतोष त्रिपाठी,मनोज श्रीवास्तव, पप्पू खांन, राकेश मौर्य,आसिफ इकबाल,मोबिन खांन,मुस्ताक खान,गुलाम नबी उर्फ बन्ने खा,जीत जयसवाल, दीपक त्रिपाठी, आसिफ रिजवी,अंगद मौर्या,अनिल मौर्या,राम नेवास, अभिषेक, कुलदीप मौर्या,घिसियावन मौर्या,छोटू सहित तमाम समर्थक के साथ नगर में नीलम मौर्या के लिए ओट की अपील की।
