बीकापुर विकासखंड अंतर्गत डेहरियावा ग्राम पंचायत के विश्वनोहर पुर निवासी कारगिल शहीद रामसूरत यादव की पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव में मनाई गई, लोगों द्वारा यहां बने उनके शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और क्षेत्र के गौरव कारगिल के अमर शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।इस मौके पर कारगिल शहीद की पत्नी रानी देवी, छोटे भाई राम मूरत यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय यादव, इंद्रजीत यादव, राम सवारे यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे डेहरियावा ग्राम पंचायत निवासी रामसूरत यादव को कारगिल शहीद होने का दर्जा प्राप्त है रामसूरत यादव ने कारगिल युद्ध के दौरान सरहद की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर कारगिल शहीद होने का दर्जा प्राप्त किया है रामसूरत यादव ने सीमा पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति पाई थी अपनी शहादत के जरिए वीर सपूत ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साथ ही साथ क्षेत्र के लोगों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया, डेहरियावा गांव को सैनिकों का गांव भी कहा जाता है, रामसूरत यादव के शहीद होने के बाद ग्राम पंचायत के करीब एक दर्जन युवा सेना में भर्ती होकर विभिन्न पदों पर सरहद की रक्षा कर रहे हैं कुछ सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं।