सिद्धार्थनगर 18 अगस्त/ जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी/स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में जनपद को बेहतर रैकिंग प्राप्त करने हेतु विभिन्न विन्दुओं पर कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अन्तर्गत विभिन्न विन्दुओं की समीक्षा की जाती है जिसमें जनपद को बेहतर प्रदर्शन कर रैकिंग में सुधार करना है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका/नगर पंचायतो में चिन्हित स्थानों पर तिरंगा लगाने का निर्देश दिया। सभी नगर पालिका/नगर पंचायत में गौतम बुद्ध की 12 मुद्रा रूप में मेटल/गोल्डेन कलर की प्रतिमा लगाया जाना है जिसमें नगर पालिका सिद्धार्थनगर 2 में तथा अन्य में 01-01 प्रतिमा लगाया जाना है। जिसके लिए स्थान चिन्हित कर लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ नीचे घास भी लगाया जाये तथा राति में मुद्रा चमकनी चाहिए। जिन चौराहो पर पहले से प्रतिमा लगी उनमे कोई बदलाव नही होना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगली बैठक में सभी एक्शन प्लान बनाकर प्रतिभाग करेगे। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यो की कार्ययोजना एवं समय सारिणी बनाने का निर्देश दिया। नगर पालिका/नगर पंचायत के व्यवसायिक स्थलो पर सुबह 5 बजे से कूड़ा उठाना शुरू करे, 07 बजे के बाद कूड़ा उठान नही किया जायेगा इससे पूर्व ही सफाई व्यवस्था पूर्ण करा लिया जाये। डोर टू डोर कूड़ा उठाने का समय सुबह 9 बजे तक पूर्ण होना चाहिए। सूखा कचरा एवं गीला कचरा अलग-अलग डालने हेतु लोगो को जागरूक करे। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग न करने हेतु लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया। नगर पालिका/नगर पंचायत के वाहनो पर सूखा/गीला कचरा अलग करने व टोलफ्री नम्बर 1533 को अंकित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी नगर पालिका/नगर पंचायतो में सर्वप्रथम सूखा/गीला कचरा अलग करना प्रारम्भ करें, निरीक्षण के दौरान सूखा/गीला कचरा अलग नहीं पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी। सभी वार्ड में स्वच्छता चौपाल सप्ताह में एक बार आयोजित कराये जिसमें ब्रांड एम्बेसडर, महिलाओ एवं बच्चों को शामिल किया जाये। नगर पंचायत/नगर पालिका के समस्त वार्डो में वार्ड स्वच्छता समिति बनाने तथा इसका बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। स्वच्छ सर्वेक्षण का फोटो ग्रुप में शेयर करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ प्रत्येक सप्ताह वार्डो में स्वच्छता समिति की बैठक कर चौपाल लगाये। सोमवार/बुधवार को सूखा कूड़ा/गीला कूड़ा रखने के लिए प्रेरित लोगो को प्रेरित करे। सफाई करने वाली महिलाओ को साड़ी तथा पुरूषो को टीशर्ट देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो वार्ड अच्छा है उस वार्ड को स्वच्छता वार्ड लिखा जाये। जिस वार्ड का कार्य अच्छा होगा उस वार्ड की स्वाच्छता समिति को पुरस्कृत किया जायेगा तथा उस वार्ड के सभासद को भी पुरस्कृत किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कपिलवस्तु द्वारा फोटो ग्राफ्स दिखाये इनके द्वारा स्वच्छता अपनाने के अच्छे अच्छे कार्य किये गये है तथा वृक्षारोपड़ किया गया है जिसके लिए जिलाधिकारी ने इसके द्वारा किये गये कार्येा की प्रशंसा की गयी तथा सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने नगर पंचायत में स्वच्छता से संबधित इसी प्रकार अच्छे कार्य करे जिससे जनपद को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने डूडा विभाग एवं नगर पालिका/नगर पंचायत विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत नाली, सीसीरोड, इन्टरलाकिंग आदि के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, जिला परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह, एवं अन्य संबधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।