गोण्डा। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत धानी गांव निवासी रुपनरायन सिंह की तहरीर पर कोतवाली नगर की पुलिस ने चोरी से पेंड़ काटने के आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित ने तहरीर में कहा है की वह कन्हैयालाल इंटर कालेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है और गोंडा के सिविल लाइन पंतनगर से जाकर ड्यूटी करता है। बीते 4 अगस्त को रईस ने उसकी भूमि में लगे 7 यूकेलिप्टस वृक्ष कटवा डाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उसके भतीजे शिवम सिंह ने वृक्ष काटने का कारण पूछा तो उसने बताया की तुम्हारे चाचा से हमने वृक्ष खरीदा है। जिस पर वह फोन वार्ता करने का प्रयास करने लगा। उसी बीच आरोपी कटे वृक्ष छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित प्रवक्ता ने चोरी से वृक्ष काट रहे रईस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। तहरीर पर पुलिस ने रईस पुत्र मंसूर निवासी ग्राम नरायनपुर मर्दन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।