अयोध्या:—-
*चौधरी चरणसिंह पम्प कैनाल कटी, सैकड़ो बीघा खेत जलमग्न*
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
रौनाही पंपिग स्टेशन से निकलने वाली चौधरी चरणसिंह पम्प कैनाल जो शारदा सहायक नहर में मिलने वाली नहर अचानक कट गई । इस कटान से किसानों की सैकड़ों बीघा फसलें जल मग्न हो गई है अभी तक शारदा सहायक नहर बंद न होने के कारण लगातार पानी बढ़ता जा रहा है। कार्यवाही नहीं की गई तो समीप स्थित गांव में भी पानी भरने की आशंका है । पंपिंग स्टेशन सोहावल से निकलने वाली पंप कैनाल जो कि शारदा सहायक नहर में मिलती है यह नहर अचानक साल्हेपुर निमैचा गांव के पास अचानक कट गई। नहर कटते ही एक बड़ी धारा निमैचा गांव की तरफ चल पड़ी जिससे किसानों का सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो गया ।अभी भी लगातार बहाव तेज होने से क़टरौली व निमैचा गांव पर पानी का दबाव लगातार बढ़ रहा है। जब तक शारदा सहायक नहर को बंद नहीं किया जाता तब तक इसका रुकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन बताया जा रहा है क्योंकि शारदा सहायक नहर का पानी इधर वापस आने लगा है ।ग्राम वासियों के अनुसार इस नहर पटरी के कटने की आशंका पहले ही जताई गई थी अवैध खनन के चलते सफाई में निकाली गई स्टिल्ट उठाने के बहाने पटरी को खोदकर मिट्टी को हटा दिया गया था ।इसका खामियाजा आज ग्राम वासियों को भुगतना पड़ रहा है।