अयोध्या:—–
बीकापुर में बीएसफ जवानों संग पैदल गश्त कर पुलिस ने कराया सुरक्षा का अहसास
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
निकाय चुनाव को लेकर बीएसएफ के जवानों के साथ कोतवाली पुलिस ने रविवार सुबह कस्बा बाजार सहित नगर पंचायत क्षेत्र में पैदल गस्त कर लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया। उन्होंने दुकानदारों तथा मतदाताओं से संवाद स्थापित करके अधिक से अधिक मतदान करने का अपील किया और कहा कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए और निर्भीक होकर मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है। अवैध शराब की बिक्री गैर कनूनी अनैतिक कार्य करके चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी पुलिस प्रशासन प्रत्याशियों और उनकी गतिविधियों पर भी नजर रख रहा है। शुचिता पूर्ण ढंग से नगर पंचायत का चुनाव संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस तत्पर है किसी भी हालत में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाजार में दुकानदारों को भी हिदायत दी गई है शाम को निर्धारित समय तक दुकान खोलें और भीड़ इकट्ठा ना होने दें। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर माहौल खराब करने वालों को भी चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार चुनाव संपन्न कराने के लिए रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के साथ निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।