*संवादाता रेनू गौड़*
लखनऊ। प्रचार विभाग द्वारा दिनांक 04.09.2024 को नगर आयुक्त/अपर नगर आयुक्त महोदय के निर्देशन में प्रभारी अधिकारी प्रचार/कर अधीक्षक/निरीक्षक / सुपरवाईजर की उपस्थिति में जोन-1 क्षेत्रान्तर्गत हजस्तगंज चौराहे से सिकन्दरबाग चौराहे तक अवैध विज्ञापन के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान मे० शैलेन्द्र रौतेला द्वारा होटल रामकृष्ण, मे० इण्डिया एड० द्वारा अपोजिट शक्ति भवन व मे० समू गुप्ता द्वारा मारूती सुजुकी शोरूम पर लगायी गयी अवैध होर्डिंग्स, नगर निगम में अवशेष धनराशि न जमा किये जाने के कारण मे० सेलवेल मीडिया द्वारा निर्मित 3 वरा शेल्टर से एवं मे० मोक्ष इनोवेशन द्वारा निर्मित 3 बस शेल्टरों से आवंटन निरस्त होने के कारण विज्ञापन हटाया गया। इसके साथ ही मे० अर्यावर्त, डिफेन्स ट्यूटोरिल, कनेलियर इण्डिया, सेन्चुरियन, वारियर्स डिफेन्स एकेडमी व सी०एम०एस० स्कूल द्वारा अवैध रूप से लगाये गये पोल कियास्क/गैण्ट्री को नगर निगम द्वारा हटा कर जब्त कर लिया व एजेन्सियों पर जुर्माना अधिरोपित्त करते हुए नोटिस प्रेषित की गयी।