लखनऊ, 27 अगस्त 2024 वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष श्री जगदम्बिका पाल साहब ने मौलाना सैयद सैफ अब्बास से उनके आवास पर मुलाकात की और वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा की।
श्री जगदंबिका पाल साहब ने अपनी सरकार की ओर से पेश किये गये बिल के फायदे बताते हुए कहा कि सरकार वक्फ की रक्षा के लिए यह बिल ला रही है ताकि कोई भी वक्फ को नुकसान न पहुंचा सके और मुसलमानों का अधिक विकास हो सके। मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने कहा कि 44 बिंदुओं पर संशोधन करके जो वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया है उसमें कई खामियां हैं जो मंशाए वाक़िफ के खिलाफ हैं।
मौलाना सैयद सैफ अब्बास ने अधिवक्ता श्री मुहम्मद हैदर रिज़वी साहब टीम द्वारा तैयार की गई महत्वपूर्ण आपत्तियों और उपयोगी सुझावों को लिखित रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा कि इसके अलावा भी कई मुद्दे हैं जिन पर विचार करने की आवश्यकता है। मौलाना सैफ अब्बास ने बातचीत के दौरान कहा कि आपकी कमेटी एक पोर्टल तैयार करे ताकि देश के विद्वानों और बुद्धिजीवियों एवं संगठन अपने सुझाव आप तक पहुंचा सकें। इसके अलावा एक संयुक्त संसदीय समिति के साथ भारत के धर्मगुरूओं और बुद्धिजीवियों की बैठक होनी चाहिए जिसमें वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर विस्तार से चर्चा हो।