मथुरा। गिरिराज तलहटी को हरा भरा व सुगन्धित खुशबू से महकाने के लिए संतों ने छायादार व खुशबूदार पौधे रोपकर संरक्षण का संकल्प लिया. बुधवार को गिरिराज तलहटी की पावन धरा को हरियाली लाने व महकाने को जतीपुरा में पर्यावरण प्रेमी पंडित दाऊदयाल के नेतत्व में संतों व स्थानीय लोगों ने छायादार एवं खुशबूदार 51 पौधे रोपे. जिसमें विशेष सयोगी निर्मला बहन, वन विभाग रंजन अवधेश पाल, वन विभाग दरोगा आशीष एवं वन विभाग की टीम ने पर्यावरण प्रेमी पंडित दाऊदयाल शर्मा ठाकुर नेत्रराज सिंह, बाबूलाल सिंह, चंद्रशेखर शर्मा, अर्जुन शर्मा, रसिक शर्मा विशेष आशीर्वाद पूज्य दीनबंधु दास शास्त्री जी महाराज प्राचीन जंगलेश्वर महादेव गोवर्धन के पूर्व विधायक हरिओम यादव, गोकलेश पुरोहित आदि लोगों ने पौधरोपण किया.