अयोध्या:—-
*अवध विश्वविद्यालय में 383 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में तीसरे दिन शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसमें करीब 383 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण में 30 प्रतिशत लोगों में उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) पाया गया। वहीं 12 प्रतिशत लोगों में लीवर से जुड़ी समस्याएं पाई गई। वही 12 प्रतिशत लोगों में हाइपोथायराडिज्म के भी लक्षण पाये गये। इसके अलावा कुछ लोगों में स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी पाई गई। विश्वविद्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा प्रभारी डाॅ0 दीपशिखा चैधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय में तीन, चार व आठ तारीख को शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें लोगों के ब्लड प्रेशर का माप किया गया। इसके अलावा सभी के ब्लड सैंपल लिए गए। जिनमें उक्त स्वास्थ्य संबंधित समस्या के लक्षण पाये गये। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को नियमित दिनचर्या के साथ उचित उपचार एवं सावधानी के लिए परामर्श दी गई है। इस स्वास्थ्य परीक्षण में डाॅ0 दीपशा दूबे, अमरनाथ पाण्डेय पद्माम देवी सहित अन्य का विशेष सहयोग रहा।