

अयोध्या:—–
* पर्यवेक्षक और डीएम ने सभी जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ की समीक्षा बैठक*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेक्षक अरुण प्रकाश की अध्यक्षता में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की उपस्थिति में जिले के सभी जोनल सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षा बैठक की गई । समीक्षा बैठक में पर्यवेक्षक अरुण प्रकाश द्वारा सभी जोनल सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को मतदान प्रक्रिया को शांत समय से शांत सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के बारे में विस्तार से बताया गया । मतदान कर्मियों को ले जाने वाले वाहनों की क्रमवार पंपलेट चस्पा कर खड़ी कराए जाने, सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा बनाई गई पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल नंबर की सूची पास रखने, किसी भी प्रकार की घटना समस्या में तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट से अधिकारी से वार्ता कर समस्याओं का निराकरण करने संबंधित कई विषयों पर जानकारी प्रदान किया । इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह सहित सभी जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे ।
