निपुण भारत मिशन के अंतर्गत माह मई 2023 की बी०ई०ओ० – प्रधानाध्यापक मासिक बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में रामरतन महाविद्यालय रामपुर के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से निपुण भारत मानीटरिंग सेन्टर पोर्टल के द्वारा विद्यालय में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की विद्यालय वार समीक्षा की गई। जिसमें विद्यालयों के क्लासरूम ट्रांजेक्शन, शिक्षक उपस्थिति, छात्र उपस्थिति की समीक्षा की गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने निपुण मानीटरिंग पोर्टल के आधार पर निम्न प्रदर्शन वाले विद्यालयों को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों के क्रियान्वयन में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में प्रिंट रिच का प्रदर्शन, कक्षा शिक्षण में T L M का समुचित उपयोग, पुस्तकालय का सक्रिय उपयोग, बच्चों का निपुण लक्ष्य ऐप से एसेसमेंट, विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई विभिन्न शैक्षणिक सामग्री का समुचित उपयोग,C W S N बच्चों का समर्थ ऐप पर उपस्थित दर्ज कराने,यूं डायस सत्र 2022-23 के स्टूडेंट्स माड्यूल भरने आदि को प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु निर्देशित किया। बैठक मे ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों के पठन पाठन में निरन्तरता बनाये रखने के लिए विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म ( दीक्षा ऐप ,रीड एलांग ऐप, ह्वाट्सएप ग्रुप , दूरदर्शन) के प्रयोग हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में विकास खण्ड के अच्छा कार्य करने वाले शिक्षक सुमन कुमारी स० अ० उच्च प्रा० वि० जंगल बड़हरा, रामनरायन स० अ० उच्च प्रा० वि० सूचित पुर, रामविलास सिंह यादव स०अ० प्रा० वि० रानीपुर, संदीप कुमार गुप्त स० अ० प्रा० वि० बुढेली, संदीप कुमार शर्मा स० अ० प्रा० वि० उस्का, जितेन्द्र कुमार सिंह स०अ० कम्पो० वि० हेमछापर बरई टोला,नीलम चतुर्वेदी स० अ० कम्पो० वि० भवानीपुर, राजेश सिंह स०अ० प्रा० वि० खजुरिया और सरोज मौर्या शि० मि० प्रा० वि० रुद्रा पुर को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शोधार्थी सत्य प्रकाश ने कहा कि शिक्षा विकास का आधार है। विद्यालयों की सुनियोजित कार्य योजना बना कर विद्यालय को निपुण बना लिया जाय।
बैठक में विकास खण्ड पनियरा के ए०आर०पी० महेन्द्र कुमार चौहान, संजय कुमार पासवान, अवधेश कुमार गुप्ता, और समस्त प्र०अ० उपस्थित रहे बैठक का संचालन ए० आर० पी० संजय कुमार यादव ने किया ।