
थाना डौकी पुलिस की नाक के नीचे चल रहे हैं जुआ के अड्डे
थाना डौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर जुआ का अड्डा बैखोफ होकर चला रहे हैं माफिया
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि थाना डौकी पुलिस की मिलीभगत से चलता है जुआ का खुला खेल
डौकी,आगरा। जनपद आगरा के थाना डौकी क्षेत्र में थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर काफी समय से माफियाओं के द्वारा जुआ खिलाया जाता है। जो कि बहुत पुराने समय से बताया जा रहा है। गौरतलब है कि जुआ का अड्डा जहां सजता है, वह जगह भी थाना डौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। फिर भी थाना डौकी पुलिस इन सब से अनजान बनी हुई है। दिनेश कुमार डौकी,विजय सिंह व माधव चमरपुरा डौकी ये तीनों जुआ कराने के बड़े ठेकेदार बताये गये हैं।और पुलिस से बेख़ौफ होकर जुआ खिलवाते हैं।
थाना डौकी पुलिस का माफियाओं को बिल्कुल भी डर नहीं रहता है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें जुआ अड्डे से 20 मीटर की दूरी पर चौकीदार बैठा था। चौकीदार ने सबके फोटो वीडियो वायरल हुए हैं। जो कि बैखोफ होकर जुआरी जमकर दांव लगवाते हैं। जुआ के अड्डा पर जुआरी दांव लगाने आते हैं, वह आए दिन ग्रामीणों से गालीगलौज बदतमीजी,अभद्रता करते हैं। लेकिन जुआ माफियाओं के कारण उनके हौसले बुलंद रहते हैं।अब देखने वाली बात तो होगी कि चौकीदार से बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद थाना डौकी पुलिस जुआ के माफियाओं पर क्या कार्रवाई करती है ? सूबे के मुख्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश ,माफियाओं,जुआरियों,सटोरियों पर जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाने की धज्जियां उड़ती रहेंगी। गौरतलब है कि पूर्व में आगरा के एसएसपी ने माफियाओं के खिलाफ कई बार अभियान चलाए थे। और माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही भी हुई थी, लेकिन उनके जाने के बाद माफिया फल-फूल रहे हैं। अब बड़ा सवाल बना हुआ है कि पुलिस कमिश्नर आगरा इस पर कोई संज्ञान लेते हैं ? या थाना डौकी क्षेत्र में थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर जुआ के माफिया इसी तरह अवैध रूप से जुए के अड्डे चलाते रहेंगेञ
