

दो बाइकों में हुई भिड़ंत तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल
पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत अर्जुनपुरा पुलिया के पास गुरुवार को दो बाइकों में भिड़ंत हो गई जिन पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार अनिल उम्र करीब 18 वर्ष निवासी गांव अर्जुनपुरा थाना पिनाहट गुरुवार को बाइक द्वारा अपनी बहिन भावना उम्र करीब 20 वर्ष के साथ बाजार जा रहा था तभी सामने से अशोक उम्र करीब 40 वर्ष निवासी गांव वृथला की बाइक से आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए उन्होंने पुलिस को सूचना दी और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया।
