जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास बाउंड्री वाल थोड़ी ,मारपीट का आरोप 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत छदामीपुरा मोड़ के पास नदगवां मुख्य मार्ग पर एक व्यक्ति की जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा बाउंड्री वाल तोड़कर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया विरोध करने पर पीड़ित व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र धनेशराम निवासी मोहल्ला पुरनपुरा कस्बा पिनाहट का आरोप है कि नदगवां मुख्य मार्ग पर छदामीपुरा मोड़ के पास प्रार्थी की भूमि है। जिसमें से कुछ जमीन उसके द्वारा विक्रय कर दी थी। बाकी जमीन पर दबंग लोग कब्जा करना चाहते हैं। पूर्व में उक्त दबंग लोगों द्वारा जमीन का फर्जी बैनामा करा कर भूमि को कब जाने की कोशिश की गई जिस के संबंध में आपत्ति लगाकर थाना बाह में धोखाधड़ी साजिशन जमीन को फर्जी बैनामा कराने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़ित की जमीन पर बाउंड्री वाल लगी हुई है। आरोप है कि बीते 3 मई को रात के समय दबंग लोग बिजेंद्र, भोला उर्फ विजय पुत्रगण रामस्वरूप निवासी मोहल्ला पूरनपुरा पिनाहट, उमेश मिश्रा निवासी क्योरी, केशव पुत्र महेश चंद्र निवासी नयापुरा पिनाहट, धर्मेंद्र पुत्र रामसेवक मोहल्ला पुरनपुरा पिनाहट लाठी-डंडे के साथ ट्रैक्टर लेकर आए। उक्त लोगों ने जबरन बाउंड्री वालों को ट्रैक्टर से तोड़ दिया। विरोध करने पर सभी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। उक्त लोग दबंग किस्म के भूमाफिया लोग हैं। जबरन जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। झूठे केसों में फंसाने की लगातार धमकियां दी गई। जिसे लेकर पीड़ित राजकुमार ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर 5 आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट, गाली गलौज ,धमकी सहित तोड़फोड़ करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।