

तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत
शमसाबाद। थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति की तालाब में गिरने से मौत हो गई। बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
शमसाबाद थाना क्षेत्र के बाकलपुर गांव में 68 वर्षीय गेंदालाल की तालाब में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गेंदालाल अपने घर की बाउंड्री वॉल पर बैठा था घर के बराबर में बड़ा तालाब है। बाउंड्री पर बैठे गेंदा लाल अचानक गश खाकर तालाब में गिरे पड़ा। परिजनों को जानकारी होते ही तालाब में रस्सी डालकर गेंदालाल का पुत्र कूद पड़ा। जब तक तालाब से गेंदालाल को निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। मृतक गेंदालाल के परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार चल रहा था और हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था दो दिन पहले ही हॉस्पिटल से घर लेकर आए थे गुरुवार को अचानक ताला में गिरने से मौत हो गई।
