डीएम ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
मतगणना स्थल के 100 मीटर दायरे में फोन व तरल पदार्थ ले जाने पर रोक, सीसीटीवी की निगरानी में होगी काउंटिंग
आगरा। नगर निकाय चुनाव की 13 मई को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर बुधवार को डीएम ने मंडी समिति में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि मतगणना के मतगणना स्थल के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल और तरल पदार्थ ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सभी आरओ,एआरओ नगर पंचायत, नगर पालिका व नगर निगम के प्रत्याशियों और एजेंटों के साथ मतगणना स्थल का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर लें। मंडी समिति में मतगणना पांडाल सीसीटीवी और वीडियोग्राफी होगी। मतगणना के लिए अलग-अलग टेबल की व्यवस्थाए की गई हैं। डीएम ने कहा कि सभी आरओ/एआरओ एजेंटों के साथ एक बार बैठक कर लें, जिससे प्रत्याशियों को मतगणना से संबंधित किसी प्रकार की समस्या न हो।
उन्होनें मतगणना स्थल पर वाहनों के आवागमन उनके स्थिति का जायजा लेते हुए पार्किंग पर साइन बोर्ड लगाया जाए के निर्देश दिए, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो। डीएम ने शौचालय और साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंडी समिति में मतगणना के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं, ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न की जा सके। कल सभी आरओ/एआरओ का मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री ए मणिकन्डन, अपर जिलाधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी निर्मला फौजदार, एसीएम व समस्त एसडीएम सहित निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।