शिक्षक पर छात्राओं से बदसलूकी करने का आरोप, मामला पहुंचा थाने
शमसाबाद। थाना क्षेत्र के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ शिक्षक पर बदसलूकी करने का आरोप सामने आया है। सूचना पर पहुंची 112 डायल नंबर शिक्षक को थाने ले आई। मामला थाने पर आने के बाद रफा-दफा हो गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात महिला शिक्षिका का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में महिला शिक्षिका भी शिक्षक पर छात्राओं के साथ बदसलूकी और साथी अध्यापकों को मारने की धमकी देने का आरोप लगा रही है।
शुक्रवार को शमसाबाद थाना क्षेत्र के लहरा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से 112 पर शिकायत की गई कि विद्यालय में तैनात एक अध्यापक स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ बदसलूकी और गलत हरकत कर रहा है। सूचना मिलते ही डायल 112 और इलाका पुलिस पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर पहुंच गई। ग्रामीणों के आरोप पर आरोपी शिक्षक को पुलिस थाने ले आई। मामला शांत नहीं हुआ जब तक एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय लहरा में तैनात एक महिला शिक्षिका ने साथी शिक्षक पर आरोपों की झड़ी लगा दी। महिला अध्यापिका का साथी शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि महिला शिक्षिका ने थाने पर कोई शिकायत पत्र नहीं दिया है। थानाध्यक्ष शमसाबाद आलोक कुमार दीक्षित ने बताया कि 112 की सूचना पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय लहरा गांव पुलिस पहुंची थी आरोपी शिक्षक आशुतोष शर्मा को पुलिस थाने ले आई। मामले की जांच पड़ताल की लेकिन कोई शिकायत पत्र ना मिलने की वजह से पूछताछ कर शिक्षक को छोड़ दिया गया।