

सड़क दुर्घटना संबंधी प्रकरण में कार चालक को पुलिस ने दबोचा
मौके से 1 कार, 5274 रुपए बरामद
आगरा। कमिश्नरेट थाना डौकी पुलिस टीम द्वारा सड़क हादसे में जिम्मेदार चालक को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया
दिनांक 11/5/2023 को विक्रम सिंह द्वारा थाना डौकी में लिखित तहरीर दी कि उनके बड़े भाई के प्रपौत्र और परिवार के प्रपौत्र विद्यालय जाने के लिए प्रातः 7:00 स्कूली बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक कार टाटा नेक्सन गाड़ी नंबर यूपी 14 डीएम5274 चालक द्वारा जान से मारने की नियत से सड़क किनारे खड़े हुए बच्चों के ऊपर से गाड़ी निकाल दी जिसमें मौके पर दो बच्चों की मौत हो गई अन्य बच्चों को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत और हो गई 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए इस संबंध में थाना डौकी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 76/23 धारा 302/307 मैं अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 12/5/2023 को थाना पुलिस थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सड़क दुर्घटना प्रकरण के मामले का व्यक्ति मिलियन स्कूल के पास पेड़ की आड़ में छुप कर बैठा है थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुखबिर द्वारा बताई हुई जगह पर दबिश दी मौके से आकाश पुत्र सुभाष चंद्र निवासी प्रतापपुरा थाना वाह को गिरफ्तार किया गया। घटना से संबंधित 1 कार 5274 रुपए बरामद किए गए
