

एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिकल स्टोर में लगी आग
कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हुआ मेडिकल स्टोर, करीब 8 से 9 लाख का नुकसान; शॉर्ट-सर्किट से लगी आग
आगरा। आगरा के मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के बाहर ग्राउंड में मौजूद मेडिकल स्टोर की एसी में शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे शॉर्ट सर्किट होने के चलते अचानक से भीषण आग लग गई। मेडिकल में उस समय दो लोग मौजूद थे।
अचानक से लगी आग से दहशत में आकर दोनों लोग बाहर निकले और मेडिकल में मौजूद हर्षित बघेल ने पानी से आग को बुझाना शुरू कर दिया। लेकिन भीषण आग के चलते दुकान के अंदर रखे प्लास्टिक के सामान में भी आग लग गई और पूरा मेडिकल बुरी तरह से आग की चपेट में आ गया। झांसी की कंपनी पीतांबरा फार्मेसी की 2017 से सुमन मेडिकल स्टोर के नाम से मौजूद मेडिकल स्टोर में लगी आग से करीब 8 से 9 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं फायर ब्रिगेड विभाग को भी सूचना दे दी गई। जिससे फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुमन मेडिकल स्टोर को चलाने वाले और घटना के समय मेडिकल में मौजूद हर्षित बघेल ने बताया कि करीब 12:30बजे दुकान में लगी हुई एसी में से धुआं निकलने लगा। इसको देखने के लिए वह बाहर गए। बाहर आउटडोर में आग लगी हुई थी। जिसे बुझाने में जुट गए।
इसी दौरान अंदर मेडिकल स्टोर में रखे प्लास्टिक के सामान ने आग पकड़ ली और पूरा मेडिकल स्टोर आग की चपेट में आ गया। हमने पानी लेकर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग बुझ नहीं पाई। जिसकी वजह से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता का कहना है कि मेडिकल स्टोर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। इस आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।
