आगरा में 63 शिक्षकों को दिया सेवा समाप्ति का नोटिस:,स्कूल से गायब रहने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई
आगरा। आगरा में बच्चों को शैक्षिक बनाने की जिम्मेदारी निभाने वाले शिक्षकों पर गैर जिम्मेदारी और स्कूल से नदारद रहने का आरोप लगा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने आगरा के ऐसे 63 शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है। इन शिक्षकों के पास 3 दिन का समय है, जिसमें यह अपना पक्ष रख सकते हैं। परिषदीय स्कूलों का शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए सरकार द्वारा काबिल शिक्षक और उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही है। लेकिन परिषदीय स्कूलों के शिक्षक पुराने ढर्रे पर कायम है। बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उनके कंधे पर है। लेकिन यह लोग अपनी जिम्मेदारी से मुंह फेरते नजर आ रहे हैं। मोटा वेतन मिलने के बावजूद बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित रख रहे हैं।
आगरा के बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई का मन बना लिया है। लंबे समय से स्कूल से गायब इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है। और अगर इसके बावजूद उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं आया तो शिक्षा विभाग इनकी सेवा समाप्त कर सकता है।
आगरा में शिक्षकों की कार्यशैली को सुधारने के लिए और शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए समय-समय पर अधिकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण करते हैं। ऐसे में अब तक उन्होंने करीब 63 शिक्षकों को लगातार अनुपस्थित देखा और उन्हें नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी करते हुए इन शिक्षकों को 3 दिन का समय दिया गया है, जिसके लिए वो अपना जवाब दे सकते हैं।