पुलिसकर्मियों ने की आर्म्स ड्रिल और फिजिकल एक्सरसाइज
आगरा पुलिस लाइन में हुई वीकली परेड, वर्दी और टर्न आउट चेक किया गया
आगरा। आगरा पुलिस लाइन में शुक्रवार को वीकली परेड का आयोजन हुआ। डीसीपी सिटी विकास कुमार ने निरीक्षण दौरान पुलिस लाइन का भ्रमण कर क्वार्टर गार्ड, अस्तबल, बैरिक, स्टोर, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन ग्राउंड पर वीकली परेड की सलामी लेते हुए डीसीपी सिटी विकास कुमार ने परेड के दौरान फुट ड्रिल, आर्म्स ड्रिल व अन्य फिजिकल एक्सरसाइज कराई। परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों की वर्दी एवं टर्नआउट को चेक कराया गया। परेड निरीक्षण के बाद क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गई। पुलिस लाइन का भ्रमण करते हुए क्वार्टर गार्ड, अस्तबल, बैरक, स्टोर, कैंटीन, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण किया गया। कर्मचारियों की सुविधा के लिए बैरक में कूलर-पंखे लगवाने के लिए भी उन्होंने आदेश दिए।
इस अवसर पर फुट ड्रिल करते हुए पुलिस कर्मी उत्साहित दिखे। आर्म्स ड्रिल के दौरान पुलिस कर्मियों से डीसीपी सिटी ने कई सवाल पूछे। अस्तबल में घोड़ों के रख-रखाव की जानकारी ली। कैंटीन में सामान की उपलब्धता के बारे में पूछा। बैरक में पहुंचने पर उन्हें वहां कूलर और पंखों की आवश्यकता बताई गई।
इस पर उन्होंने गर्मी का मौसम देखते हुए तुरंत ही इसके इंतजाम किए जाने के आदेश कर दिए। फिजिकल फिटनेस को लेकर पुलिसकर्मियों को जागरूक किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त लाइन, प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।