सुमित शर्मा पिनाहट आगरा
महेवा धाम पर जनकल्याण को नवकुंडी शतचंडी महायज्ञ में भारी संख्या में शामिल हुए भक्त
पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव करकौली के चंबल के बीहड़ में स्थित प्राचीन महेबा धाम शिवमंदिर पर जन कल्याण के लिए नवकुंडी शतचंडी महायज्ञ चल रहा है जिसके दूसरे दिन भारी संख्या में यज्ञ में भक्त शामिल हुए और जन कल्याण हेतु आहुतियां दी।
जानकारी के अनुसार चंबल के बीहड़ में नदी किनारे बसा सैकड़ो वर्ष पुराने महेबा धाम पर
विश्व जनकल्याण के लिए महंत श्री श्री 1008 बाबा रामरूप दास जी के सानिध्य आशीर्वाद से महंत श्री श्री 108 राधिका दास जी महाराज धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा नवचंडी शतचंडी महायज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है। गुरुवार से महायज्ञ प्रारंभ हो गया। जहां पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ शुरू हुई।दूसरे दिन शुक्रवार को शतचंडी महायज्ञ में भारी संख्या में दूरदराज से भक्त शामिल होने के लिए पहुंचे। जन कल्याण हेतु यज्ञ के कुंडों में आहुतियां दी गई। 11 मई से महायज्ञ शुरू होकर 19 मई तक चलेगा जिसके बाद पूर्णाहुति और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।