

सुमित शर्मा पिनाहट आगरा
दुकानदार की गुल्लक से पचास लेकर फरार
पिनाहट थाना बसई अरेला के गांव स्याहीपुरा स्थित हार्डवेयर की दुकान पर शौचालय की सीट खरीदने गया युवक बुजुर्ग दुकानदार की गुल्ल्क से पैसे निकाल कर फरार हो गए पुलिस मौके पर।
शुक्रवार शाम करीब चार बजे स्याहीपुरा स्थित विवेक हार्डवेयर की दुकान पर दो युवक शौचालय की सीट खरीदने पहुंचा।बुजुर्ग दुकानदार ख्यालीराम वर्मा को दो हजार का नोट दिया।पैसे वापस करने के लिये दुकानदार ने गुल्लक का ताला खोलकर पैसे वापस किये ही थे। तभी ब्रुश मांगने लगे।दुकानदार दुकान के अंदर ब्रुश लेने गये। इसी दौरान दोनो लोग वापस जाने लगे दुकानदार द्वारा शौचालय की सीट और ब्रुश ले जाने को कहा तो दोनो बाइक पर बैठकर थोडी देर मे आकर ले जाने की कहकर भाग गये। इस बात पर दुकानदार को शक हुआ और गुल्लक की ओर देखने पर गुल्लक मे रखी पांच पांच सो के नोटो की पचास हजार की गड्डी जो सीमेंट वाले को देने को रखे थे।गायब मिले यह देख दुकानदार ने शोर मचाया।किन्तु तब तक दोनो बाइक सबार भदरोली की ओर फरार हो गये ।सूचना पर पहुंची थाना बसई अरेला पुलिस ने मामले की जांच शिरु कर दी।दुकानदार के पुत्र गजेन्द्र सिह द्वारा थाने मे अज्ञात दो लोगो के खिलाफ तहरीर दी गयी।वही थानाध्यक्ष बसई अरेला अभिषेक तिवारी मामला संदिग्ध है। दुकान स्वामी की गैर मौजूदगी मे पचास हजार रुपये गुल्लक मे बताये जा रहै है।जांच की जा रही है।
