उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नगर जनपद के तहसील शोहरतगढ़ ग्राम पकड़ी बज़ार थाना मिश्रौलिया क्षेत्र धनगढ़िया गांव में शनिवार देरशाम लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के दौरान टैक्टर-ट्रॉली 11 हजार वोल्ट का बिजली करंट उतरने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 13 बच्चे झुलस गए।आनन फानन में लोग 7 बच्चों को शोहरतगढ़ सीएचसी पहुंचाया गया। और दो बच्चों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।चिकित्सकों के अनुसार झुलसे हुए बच्चों की हालत में सुधार है। क्षेत्र घायल बच्चों का सीएचसी शोहरतगढ़ में चल रहा है इलाज, हालत में सुधार धनगढ़िया गांव में शनिवार शाम को गाजे बाजे के साथ मां लक्ष्मी की प्रतिमा टैक्टर-ट्रॉली पर लाद कर विसर्जित करने के लिए जा रहे थे।मूर्ति को टैक्टर-ट्रॉली पर बाधा गया था। मूर्ति बांधाने के एक लोहे की पाइप लगा था। लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे, इसमें शामिल कई बच्चे टैक्टर-ट्रॉली बैठे हुए थे। अचानक लोहे की पाइप 11 हजार वोल्ट तार में छू गया। जिससे बिजली करंट टैक्टर- ट्रॉली उतर गया। इस हादसे में विष्णु (11) पुत्र बजरंगी की मौके पर मौत हो गई। जबकि रोशन (14) पुत्र उमेश चौहान, विवेक (8) पुत्रकमला प्रसाद, किशन (10) पुत्र दुर्बली, लक्ष्मी देवी (14) पुत्री तौलेश्वर, शिवा (१) पुत्र राजकुमार, बढ़ोतरी (12) पुत्रीसतीश चंद्र, अभिषेक (12) पुत्र त्रिभुवन, रवि (12) पुत्र प्रदीप, और नीरज महिमा (11) गुप्ता ( 18 ) सहित 11 बच्चे झुलस गए। सभी को इलाज के शोहरतगढ़ सीएचसी लाया गया यहां सभी उपचार चल रहा है। समय रहते ही बच्चे टैक्टर-ट्रॉली से कूद गए। एक ही बच्चे की मौत हुई। करंट से टैक्टर-ट्रॉली में आग लग गई थी। घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी चंद्र भान सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत राय गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत रॉय ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान टैक्टर-ट्रॉली में करंट उतर गया।