बीते शनिवार को शोहरतगढ़ क्षेत्र में माता लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के समय ट्रैक्टर ट्राली में करंट उतरने की घटना को एस पी प्राची सिंह ने संज्ञान लेते हुए जांच गठित किया था जिसमें पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आयी । उक्त घटना के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर नहीं थे। अपर पुलिस अधीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी सिद्धार्थनगर ने दो उपनिरीक्षकों समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वही दूसरी ओर विद्युत विभाग की लापरवाही मानते हुए जिलाधिकारी से करवाई की बात कही।
जिलाधिकारी ने जांच कराई जिसमें तय मानक पर मिले तार जिससे किसी विद्युतकर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बताते चले कि गत शनिवार रात शोहरतगढ़ थाने के धनगढ़िया में ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली से मां लक्ष्मी की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे। ट्राली गांव से बाहर पहुंची तो प्रतिमा के साथ बंधा पाइप हाईटेंशन तार से छू गया। करंट उतरने से ट्राली पर बैठे घनगढ़िया गांव के 11 वर्षीय विष्णु पुत्र बजरंगी की मृत्यु हो गई और 13 बच्चे घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने रिपोर्ट के आधार पर उपनिरीक्षक श्यामचंद्र रत्न, शिव प्रकाश शुक्ल, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल सतीश यादव, संतोष यादव, सुशील यादव व राजकमल यादव को निलंबित कर दिया गया है।