बृजेश कुमार सिंह
सिद्धार्थनगर।
वार्ड नं0-7 सुभाष नगर में असंवैधानिक आरसीसी नाली व सड़क निर्माण।
नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदार चोर बने हैं। बीते दिन क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपने नगर वार्ड नं0-7 सुभाष नगर में एनएच मेन रोड से लेकर के वाहिद के घर तक आरसीसी नाली व सड़क निर्माण में जिम्मेदारों द्वारा लूट ही लूट का प्रकरण आया सामने आया है। वार्डवासियों ने बताया कि 37 लाख रुपए के लागत से सड़क व नाली बनाया जाना है। जिम्मेदारों द्वारा नाली ना बनाकर सीधे सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। आरसीसी नाली के जगह पुराने नाली पर ही ईट से जोड़कर घटिया मटेरियल से नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वहीं सम्बन्धित विभाग से नहीं है कोई देखरेख बिना वहीं अवर अभियन्ता के देख-रेख का हो रहा है। अवैधानिक निर्माण कार्य 37 लाख के लगभग लागत से सड़क व नाली निर्माण का कार्य होना है। शासन द्वारा आरसीसी सड़क व नाली का धन आवंटित है। फिर आखिर क्यों नाली निर्माण नहीं किया जा रहा है।
वार्डवासियों ने आरसीसी नाली व सड़क निर्माण की जांच की मांग।
वहीं वार्डवासियों का आरोप कि पहले निर्माण का कार्य हो। नहीं तो कार्य नहीं होने दिया जायेगा। वार्डवासियों का आरोप है कि फर्जी पुराने नाली को दिखा करके भुगतान निकालने का सिलसिला जारी है। वार्डवासियों ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी सिद्वार्थनगर से जांच की मांग किया है। उन्होंने कहा कि इस नगर पंचायत शोहरतगढ़ से डर समाप्त हो गया है। वहीं उक्त विषय पर प्रभावी कार्रवाई किये जाने हेतु जिलाधिकारी को सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया है।