एक ही समुदायके लोगों ने जमकर कीपत्थरबाजी
दबंगों द्वारा प्रधान के घर पर जमकर की पत्थरबाजी और जम कर चले लाठी-डंडे
आगरा। कमिश्नरेट थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर पर आज सुबह समय 10:00 बजे के आसपास जमकर पत्थरबाजी होने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल एक ही -समुदाय के लोगों में जमकर की पत्थरबाजी, लाठी, लोहे की सरिया के साथ एक समुदाय के लोगों द्वारा प्रधान के घर पर जमकर पत्थरबाजी कीमामला थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर का है पीड़ित भूपेंद्र प्रधान द्वारा दीया थाना डौकी में शिकायती प्रार्थना पत्रजहां भूपेंद्र पुत्र रामबाबू मौजूदा प्रधान ग्राम पंचायत वाजिदपुर अपने भाइयों की तेल मिल की दुकान पर बैठे हुए थे। तभी कोटरा निवासी दरव सिंह पुत्र बनवारी लाल, बंटू पुत्र भागीरथ निवासी कोटरा मलिंगा पुत्र प्रेम सिंह निवासी पूठपुरा, मुकेश उर्फ तुक्का निवासी नगला, देवहष योगेश पुत्र दीनदयाल , महिलाल निवासी नगला गडरिया औरऔर कई अन्य लोग दरव सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आकर मेरे घर पर लाठी-डंडों से और पत्थरबाजी कर मेरे भाइयों से मारपीट करने लगे और मेरे सिर में लोहे की सरिया से प्रहार किया । शरीर के निचले से में लोहे की सरिया से मारपीट की गई जिससे पीड़ित के शरीर में काफी गंभीर चोटे आई। सूत्रों की जानकारी के अनुसार आज सुबह एक ही समुदाय के लोगों ने प्रधान के घर पर हमला कर दिया बताया जा रहा है कि हमलावर निषाद समाज से संबंधित थे इन लोगों में 1 दिन पूर्व वॉलीबॉल मैच को लेकर कहासुनी हो गई थी। प्रातः 10:00 निषाद समाज के लोगो द्वारा इकट्ठे होकर प्रधान पति के घर पर लाठी-डंडे और लोहे की धारदार सरिया के साथ प्रधान के घर पर धावा बोल दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाया जा रहा है कि प्रधान के घर पर दबंगों द्वारा जमकर पत्थरबाजी की गई है
आज सुबह वाजिदपुर चौराहे पर अलग ही नजारा देखने को मिला पत्थरबाजों ने बाजार में इतनी दहशत फैला दी कि रोड पर चल रहे वाहन अलग-अलग दिशाओं में खड़े हो गए जमीनी स्तर से पत्थरबाजी करते लोगों ने बाजार में भय का माहौल बना दिया दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर कर भागने लगे। यह नजारा तकरीबन 45 मिनट तक चला। भूपेंद्र पुत्र रामबाबू जो मौजूदा वर्तमान प्रधान हैं उनके मकान पर कुछ लोगों ने आकर हमला कर दिया। वाहनों में बैठे यात्री पत्थरबाजी को देखकर भागने लगे। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा तब जाकर बवाल शांत हुआ। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है