ईमानदारी का मिला शिला सच्चाई और विकास की हुई जीत
नगर निगम के निकाय चुनाव का आया परिणाम कही खुशी कही गम ऐसे ही वार्ड 69 के निर्दलीय उम्मीदवार श्री संजू सिकरवार ने फिर से मारी बाजी पिछली बार उनकी पत्नी कल्पना सिकरवार ने निर्दलीय ही पार्षद हुई और अपने छेत्र में काम भी करवाया उनके पति श्री संजू सिकरवार अपने छेत्र की जनता के प्रति खरे उतरे उन्होंने न समय की परवाह की नही नींद की सिर्फ जनता के बीच रहे और जनता की सेवा की उसी का जवाव जानता ने दिया पुनः 1126 वोटो से विजय श्री प्राप्त करवाई। बिपक्छ में कई उम्मदीवार आए सत्तादल के भी आए पर काम और विकास बोलता है आवास विकास वार्ड 69 की जनता जनार्दन ने पहले से ही मन बना लिया था सिर्फ औपचारिकता ही पूरी की सेक्टरों में संजू भईया नाम ही काफी है नारा भी दिया गया कार्यकर्ताओं के द्वारा संजू भईया विकास का पहिया हमारे संवाददाता ने पार्षद श्री संजू सिकरवार से बात की उन्होंने कहा जो सेवा जनता की रह गई थी उसको पूरा करना कुछ वार्ड उनके छेत्र में नही थे अब वो वार्ड भी है जिसमे पहले कभी किसी ने विकास नहीं किया उसको पूरा करूंगा छोटे शब्दो में कहा अभी तो अंगड़ाई ह आगे भी लड़ाई ह मतलब उनका इशारा था जनता की सेवा करता रहूंगा आने वाले समय में भी काम करता रहूंगा इस चुनाव में विष्णु पंडित जी ने हर पल साथ दिया जैसे अर्जुन का साथ श्री कृष्ण ने दिया वही काम पंडित जी ने किया जनता का प्यार हमेशा ऐसे ही मिलता रहेगा विकास का पहिया ऐसे ही चलता रहेगा सेक्टरों में खुशी का माहोल ह सतेंद्र ठाकुर संगीत लहरी ,अजय, गुड्डू ,सौरभ, अमन ,अमित , प्रयांक वर्मा,अनिल जैन,राम प्रसाद गोला, ब्रिज मोहन,सुरेश चंद वर्मा, आदि