

अयोध्या:——-
*महाराजगंज पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
महाराजगंज पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर पास्को एक्ट के अंतर्गत जेल भेज दिया। महाराजगंज थाना अध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के माझा पिपरी संग्राम मूड़ा डीहा के मूल निवासी व पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के बैसिंह पूरे पहलवान के वर्तमान निवासी रमेश कुमार यादव पुत्र बंसराज यादव जो कि नाबालिग से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के आरोप में पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है जो वांछित चल रहा था मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी पूरा बाजार राम प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल करुणानिधि सिंह, कांस्टेबल संदीप चौधरी अनुपम सिंह ने रविवार दोपहर सरायराशी महाविद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। पास्को एक्ट के आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
