संवाददाता सुमित शर्मा पिनाहट आगरा
पिनाहट,अंकुरम अकेडमी ने UP वोर्ड +CBSE वोर्ड में लहराया परचम
पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंकुरम अकेडमी में रविवार को छात्रों की सफलता का जस्न मनाया।जिसमे पिनाहट थाना से मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक सुशील कुमार पहुंचे उन्होंने छात्रों छात्र छात्राओं को फूल माला पहनाकर सम्मानित कर बधाई दी। और आगे सफल होने की प्रेरणा दी, अंकुरम अकेडमी से इस वर्ष CBSE वोर्ड मे अभिषेक ने 95% अंक हासिल कर तहसील मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।वही कक्षा 12 में सचिन ने 91% अंक अर्जित किए वही दो विधार्थीयो ने यूपी बोर्ड में 90 % से अधिक अंक अर्जित किए विष्णु परिहार ने 92%व, देवांशू 90% अंक प्राप्त किए विधार्थीयो ने अपनी सफलता का श्रैय अपने गुरु जनो ,सुरज सर, ब्रजेश सर,सोनू सर , रमनसर को दिया, अंकुरम अकेडमी के सिस्टम को पढ़ाई के लिए बेहतर सिस्टम बताया।इस मौके पर मोनू परिहार, गोलू परिहार, राजू राठौर मौजूद रहे।