

थाना बमरौली कटारा के गांव समोगर मे विगत 31 मार्च को हुई थी फायरिंग ,
- फायरिंग दो व्यक्ति हुए थे घायल, उपचार के दौरान हास्पीटल मे एक व्यक्ति ने तोडी दम और हुई मौत,
गांव मे पसरा सन्नाटा,पुलिस बल तैनात
आगरा : आगरा जनपद के थाना बमरौली कटारा के गांव समोगर उस समय की बात है जब विगत 31 मार्च को गांव समोगर मे दो पक्षों में हुऐ संघर्ष मे पहले एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में दो लोगों को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जिसमे हरीसिंह गोली लग गई,तभी उसको उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया था तभी हरीसिंह ने रविवार को उपचार के दौरान दम तोड दी और हरीसिंह की मृत्यु हो गई।इसके बाद गांव में एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई ।
मिली जानकारी मुताबिक बताया गया है कि
विगत31मार्च को गांव समोगर मे पिंटू यादव और देवी सिंह यादव के मघ्य संघर्ष के बाद देवी सिंह पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी थी।जिसमें हरीसिंह पुत्र बिशंभर सिंह, की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था।विगत रविवार की रात्री मे एस.एन.मैडिकल कालेज मे मृतक हरीसिंह मृत्यु हो गई। मृतक हरीसिंह की घर-परिवार एवं गांव मे मिलते ही चीख-पुकार मच गई और सन्नाटा पसर गया और मृतक हरीसिंह का शव पहुंचते ही तनाव पैदा हो गया है।
एसीपी सौरभसिंह ने बताया कि समोगर मे हरीसिंह की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में कराया गया है। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।इस मामले मे रानू यादव सहित सात लोगों के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज है।और पुलिस आगे की कार्रवाई जुट गई
