

आईसीएसई दसवीं में आगरा की अविशी सिंह देशभर में टॉपर
आगे चलकर आईएएस बनने का सपना
आगरा। आगरा की अविशी सिंह ने आईसीएसई के दसवीं के परीक्षा में देशभर में टॉप किया है। अविशी सिंह ने दसवीं की परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उन्हें कुल 598 अंक प्राप्त हुए हैं। वह सेंट एंथनी कॉलेज की छात्रा हैं। देश में टॉपर रहने पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। अविशी सिंह ने बताया कि वह कभी घंटे गिनकर नहीं पढ़ीं। सिलेबस को देखकर उन्होंने हार्ड वर्क किया। वह नियमित रूप से पढ़ाई करतीं थीं। जो स्कूल में काम मिलता था, उसे पूरा करने के बाद ही दूसरे कामों के बारे में सोचती थीं। उन्होंने कहा है कि पढ़ते समय माता-पिता समेत पूरे परिवार का सहयोग मिला। उनका लक्ष्य आईएएस बनना है। आईएएस की परीक्षा को ध्यान में रखकर ही आगे की पढ़ाई करेंगी। रिजल्ट को लेकर वह काफी खुश हैं। वह आज अपने परिवार के साथ बांकेबिहारी के दर्शन करने गई। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने हार्ड वर्क को दिया है और परिवार को दिया है।
अविशी के माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं। पिता डॉ. दिग्जेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है। बेटी काफी होशियार है लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि वह इंडिया टॉप करेगी। जब उसका टॉपर में नाम आया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अविशी सिंह की मां डा. रश्मि कपूर सिंह ने बताया कि बेटी बहुत मेहनत करती थी। उसकी मेहनत का उसे फल मिल गया है। उन्होंने बेटी के टॉपर होने को ईश्वर का आशीर्वाद बताया। उन्होंने कहा है कि कड़ी मेहनत का जब फल मिलता है, तो ईश्वर की इच्छा से ही मिलता है। अविशी एक छोटा भाई भी है वह कक्षा पांचवीं पढ़ता है।
