गहर्रा खुर्द में चल रही भागवत कथा में भक्त अधिक संख्या में रोज पहुंच रहे
कागारौल । सोमवार को गहर्रा खुर्द में श्रीमद् भागवत में महा पुराण के पांचवें दिन व्यास श्री कृष्ण गोपाल शास्त्री जी भगवान श्रीकृष्ण जी ने गोपियों के साथ महा रास का वर्णन किया माखन चोरी, कंस की यज्ञ में अक्रुर के साथ मथुरा जाना, कुब्जा का उद्धार करना करना, धनुष तोड़ना, मल्ल युद्ध, करना कंस बध अग्रसेन को राजा बनाना देवकी और वसुदेव को जेल बाहर निकालना , भगवान श्री कृष्ण और रुकिमिनी विवाह का वर्णन किया सभी संत भक्तों को भाव विमोह कर दिया कथा परीक्षित श्री महेंद्र सिंह सरपंच ,श्रीमती गंगा देवी, फोरन सिंह, रामनिवास चाहर, पूरन सिंह, कालीचरण हवालदार , भूरी सिंह, रमेश , तेज सिंह, सुरेंद्र, सिंह, ब्रजेश, अंकित, अजय, जुगेंद्र चाहर, कृष्णवीर, नवल सिंह ठकुरी सरपंच, वलवीर, नेमा, गनपति सिंह, नरपति मायाराम, भगवान सिंह अध्यापक, कप्तान सिंह, मोहन सिंह, नौहवत सिंह, बीरी सिंह, मुख्त्यार सिंह, गुलाम सिंह नंगा राम, दामोदर, बनवारी, सुरेंद्र पंडित जी, गिरीश तिवारी छीतर सिंह, रमेश वर्मा जी श्री चंद जी आदि मौजूद रहे।