आगरा में ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता को उसका मौसेरा भाई ही ब्लैकमेल कर रहा है।
उसके आभूषण, 85 हजार रुपये हड़प लिए। अब बदनाम करने की धमकी देकर दो लाख रुपये मांग रहा है। पीड़िता ने आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया है। विवाहिता के अनुसार रोहिणी दिल्ली निवासी आरोपित को उसने भाई की नजर से देखा। उसे गुमराह करके नकदी-जेवरात ले लिए।अब आरोपित उससे फोन पर अश्लील बातें करता है। कहता है कि पति को तलाक देेकर उसके साथ रहो। मौसेरे भाई की बातें सुनकर वह हैरान रह गई। आरोपित से करीबी रिश्ता होने के चलते वह चुप रही। जिससे उसका दुस्साहस बढ़ गया। अपने नकदी-जेवरात लौटाने की कहा तो अपहरण की धमकी देने लगा। पीड़िता के अनुसार आरोपित के पास उसके कई फोटो हैं। जिन्हें एडिट करके आपत्तिजनक बना लिया है।उन्हें सोशल मीडिया और रिश्तेदारों में प्रसारित करने की धमकी देकर दो लाख रुपये मांग रहा है। इसकी जानकारी स्वजन को दी, उन्होंने अभियोग दर्ज कराने का साहस दिया। प्रभारी निरीक्षक ताजगंज बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अभियोग दर्ज किया है। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।