

सड़क दुर्घटना में पुलिस की भूमिका पर ग्रामीणों में आक्रोश
पुलिस की कार्यशैली पर लगा प्रश्नचिन्ह
फतेहाबाद। थाना डौकी क्षेत्र में आगरा- फतेहाबाद मार्ग पर कछपुरा गांव के ‘पास तेज रफ्तार कार के रौंदने से तीन बच्चों की मौत के मामले में पुलिस की कार्यशैली को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है। दुर्घटना करने वाली कार से सिपाही द्वारा पैसे निकालने का वीडियो वायरल होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने पैसे निकालने वाले सिपाही, प्रभारी निरीक्षक व एसीपी फतेहाबाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मांग का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। जिस समय एक ही मां के 3 बच्चों की मौत हुई थी उस समय पर पुलिस के द्वारा गाड़ी से मोटी रकम निकाली गई। क्षेत्र में गांव के अंदर किसी घर में चूल्हे नहीं जलेपुलिस अपना घिनौना कार्य कर रही थी इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की है आपको बता दें कि स्कूल जाने के लिए एक ही परिवार के 6 बच्चे सड़क किनारे खड़े थे। तभी कार चालक ने अपनी गाड़ी को जान से मारने की नियत से बच्चों के ऊपर चढ़ा दिया जिसमें मौके पर तीन बच्चों की मौत हो गई और अन्य का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के 1 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। और गाड़ी में से पैसे निकालने लगे पैसे निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है
गांव बास महापत के ग्रामीण चंदन सिंह तोमर ने बताया कि उन्होंने इस मामले में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह सहित अन्य नेताओं से शिकायत की है।
