दिनांक 03.01.2025 को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी बजहा द्वारा *प्रकाशनी ग्राम एवं नगर विकास संस्थान* के सहयोग से शहीद ए आजम भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजहा के प्रांगन में *महिला/बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम* का आयोजन किया गया I भारत में सदियों से महिलाओं को शिक्षा एवं समाज में बराबरी के अधिकार से वंचित रखा गया था I भारत में निरंतर घट रही महिलाओं की जनसंख्या के अनुपात को संतुलित करने के साथ-साथ उनके हक एवं अधिकारों की पूर्ति करना तथा भारतीय संविधान द्वारा महिलाओं को प्रदत्त अधिकार जैसे शिक्षा का अधिकार, समान सेवा का अधिकार तथा सम्मान के साथ जीने के अधिकार को सुनिश्चित कराना हम सभी की जिम्मेदारी है । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का तात्पर्य केवल बेटियों को बचाना और पढ़ाना ही नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही कुप्रथाओं एवं गलत मानसिक विचारधारा में परिवर्तन लाना भी है । महिलाओं के शिक्षित होने से वे अपने ऊपर होने वाले उत्पीड़न का विरोध कर सकती है और अपने अधिकार की मांग कर सकती है । भारत सरकार द्वारा चलायी गई इस अभियान से लोगों के मानसिकता में परिवर्तन हुआ है जिसके परिणामस्वरूप आज भारत की अनेकों बेटियों ने अपनी प्रतिभा से अलग-अलग क्षेत्रों में देश का नाम रौशन किया है I इसी क्रम में 43वी वाहिनी की सीमा चौकी बजहा द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजहा के प्रांगन में श्री डांगे अंकुश शुभाष, सहायक कमान्डेंट के नेतृत्व में प्रकाशनी ग्राम एवं नगर विकास संस्थान के सहयोग से महिला/बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत साइबर क्राइम, बाल सुरक्षा, बालिकाओं को शारीरिक सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और बाल विवाह पर आदि के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बाल लिंगानुपात में सुधार करना, लिंग समानता को सुनिश्चित करना और महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है I इस कार्यक्रम में सीमा चौकी बजहा से एस.एस.बी. कार्मिको के साथ -साथ प्रकाशनी ग्राम एवं नगर विकास संस्थान के तरफ से श्रीमती डा. गायत्री श्रीवास्तव, शहीदे आज़म भगत सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य तेजबहादुर व अन्य शिक्षको के साथ स्कूली छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे ।
