अटल आवासीय विद्यालय ग्राम बसेवाराय तहसील हरैया जनपद बस्ती में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 6 में 140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाओं) एवं कक्षा 9 में 140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाओं) पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम सेप्रवेश हेतु पात्र अभ्यर्थियों से बस्ती मण्डल के आवर्त जनपदों यथा बस्ती, संतकबीरनगर तथा सिद्धार्थनगर हेतु आवेदन पत्र (ऑफलाइन) आमंत्रित किये जा रहे है।
जिसमें श्रमिको के बच्चों के लिए प्रवेश परीक्षा, रहने-खाने, स्कूल ड्रेस, पाठ्य-पुस्तकें शिक्षा आदि पूर्णतया निःशुल्क है। विद्यालय में शिक्षा का पाठ्क्रम सी०बी०एस०ई० बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में संचालित है। अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 जनपद सिद्धार्थनगर में दिनांक 16.02.2025 को हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो भाषाओं में होना निर्धारित है। कक्षा 06 के प्रवेश परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्क्रम 1. मानसिक क्षमता परीक्षा 2. अंक गणित परीक्षण एवं 3. भाषा परीक्षण तथा कक्षा 09 के प्रवेश परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्क्रम 1. अग्रेजी 2. हिन्दी 3. गणित एवं 4. विज्ञान है।
आवेदन पत्र किसी भी सामान्य कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 05:00 बजे, दिनांक 01.02.2025 तक जनपद सिद्धार्थनगर के जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय/जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय / बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय/खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय/श्रम विभाग कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है अथवा जनपद सिद्धार्थनगर के एन०आई०सी० की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड किये जा सकते है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित दिनांक 01.02.2025 की सायं 05:00 बजे तक श्रम विभाग, सिद्धार्थनगर कार्यालय में जमा किया जाना है। कोविड के कारण अनाथ बच्चे संबंधित जिला प्रोवेशन कार्यालय में आवेदन जमा करेंगे। आवेदन किये जाने हेतु पात्रता निम्नवत है। 1. श्रमिक के बच्चे के लिएः ऐसे अद्यतनीकृत रूप में विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरान्त दिनांक 30.11.2024 को कम से कम 03 वर्ष उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हो। ऐसे पंजीकृत श्रमिक के प्रति परिवार अधिकतम 02 बच्चे पात्र होगें। पंजीकृत श्रमिक का पंजीयन जनपद सिद्धार्थनगर में होना चाहिए। 02. अनाथ बच्चे के लिएः कोविड के कारण अनाथ बच्चे जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से आच्छादित बच्चे पात्र होगें। 03. दोनों ही श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जन्म तिथि 01.05.2013 से पहले तथा 31.07.2015 एवं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए जन्म तिथि 01.05.2010 से पहले तथा 31.07.2012 (जिनमे उक्त तिथियां सम्मलित है) के बाद नही होना चाहिए। कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी कमशः कक्षा 5 एवं कक्षा 8 में अध्यनरत हो या उत्तीर्ण कर चुका हो। उक्त परीक्षा की तिथि 16.02.2025 (रविवार) निर्धारित है एवं आवेदन पत्र जगा करने की अंतिम तिथि 01.02.2025 सायं 05:00 बजे तक है।
उक्त आशय की जानकारी सचिन कुमार सिंह सहायक श्रम आयुक्त, सिद्धार्थनगर द्वारा दिया गया है।
