आज दिनांक 05-01-2025 को अखिल क्षत्रिय महासभा जनपद इकाई गोरखपुर की मासिक बैठक बिछिया काशी पुरम गोरखपुर में प्रांतीय कैंप कार्यालय पर श्री रामचंद्र एवं महाराणा प्रताप के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संपन्न हुई l
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शंभू सिंह श्रीनेत एवं संचालन जिला महामंत्री अजीत सिंह ने किया ।
बैठक में पिछली कार्रवाई की पुष्टि की गई तथा सदस्यता एवं संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। इसी के क्रम में सदस्यता हेतु लोगों को जो रसीद आवंटित की गई थी उसको 16-02-2025 को उपलब्ध कराने हेतु कहा गया । सर्वसम्मत से निर्णय हुआ कि फरवरी 16 फरवरी को हम लोग अपने-अपने वार्ड का साधारण सदस्यता रसीद कट करके पूर्ण करके जमा कर देंगे ।
19 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाने पर चर्चा हुई जिस पर निर्णय लिया गया कि 11:30 बजे लोग रेलवे स्टेशन के पास स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास उपस्थित होंगे और 12:00 बजे महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि मनाई जाएगी ।तत्पश्चात लोग कुशीनगर के हाटा में पहुँचकर 3:00 बजे वहां भी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण का काम करेंगे जिसके लिए मंडल के महामंत्री लक्ष्मण प्रताप राव को निर्देशित किया गया ।
सभा के अंत में अखिल क्षत्रिय महासभा जनपद महराजगंज के जिला अध्यक्ष अभय सिंह की माता जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया । इसके पश्चात सभा अध्यक्ष द्वारा सभा समापन की घोषणा की गई ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री रणवबीर सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता कालिका सिंह जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह प्रदेश महामंत्री राजन राव मंडल मीडिया प्रभारी विनय सिंह राष्ट्रीय सचिव मनीष कुमार सिंह रामेश्वर सिंह मंडल महामंत्री लक्ष्मण प्रताप राव कार्तिकेय प्रताप सिंह जिला महामंत्री अजीत सिंह जिला मंत्री सत्येंद्र सिंह मंडल संरक्षक शंभू सिंह श्रीनेत जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
